मुंबई: ‘बाहुबली-2’ में प्रभास की मां शिवगामी का रोल प्ले कर सुर्खियां बटोरने वालीं राम्या कृष्णन 15 सितंबर को 47 साल की हो गई हैं। राम्या ने 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘Vellai Manasu’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। वो अब तक 200 से भी ज्यादा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। वैसे राम्या बॉलीवुड फिल्मों में भी कुछ कम एक्टिव नहीं रहीं।
उन्होंने यहां भी कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया और बोल्ड सीन्स दिए। इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं राम्या की ऐसी ही 5 फिल्मों में बारे में जिसमें उन्होंने काफी ज्यादा बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए। जब विनोद खन्ना के साथ किया Lip-Lock…
– 1993 में आई फिल्म ‘परंपरा’ में राम्या कृष्णन अपने बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चाओं में रहीं।
– फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार रहे विनोद खन्ना के साथ न सिर्फ लिप-लॉक किया था बल्कि कई इंटीमेट सीन्स दिए थे।
– दोनों पर फिल्म में लता मंगेशकर की आवाज में गाया हुआ सॉन्ग ‘तू सावन मैं प्यार पिया’ फिल्माया गया था। जिसमें विनोद खन्ना और राम्या ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे।
– जानकर हैरानी होगी कि विनोद, राम्या से करीब 24 साल बड़े थे।(27 अप्रैल 2017 को विनोद की डेथ हो चुकी है।)
अनिल कपूर के साथ भी बोल्ड हुईं राम्या लेकिन कट गया रोल
– राम्या ने अनिल कपूर से साथ भी बोल्ड सीन्स दिए हैं।
– दरअसल 1995 में आई फिल्म त्रिमूर्ति में राम्या को एक वैंप का रोल ऑफर किया गया था।
– इस रोल के लिए उन्होंने अनिल कपूर के साथ बोल्ड सीन्स की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन बाद में फिल्म से ये रोल ही हटा दिया गया।
– इसी वजह से बाद में राम्या का फिल्म में कहीं नाम ही नहीं आया। हालांकि इन सीन्स के फोटोज बोल्ड होने की वजह से काफी चर्चाओं में रहे।