मुंबई: ‘दीया और बाती हम'(2011) में संध्या बींदणी के रोल से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह इन दिनों मदरहुड फेज एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही उन्होंने अपने बेटे सोहम के साथ कुछ फोटोज सामने आई हैं। जिसमें वो बेटे को गोद में लिए पोज देती नजर आ रही हैं। बता दें, दीपिका ने 20 मई, 2017 को बेटे जन्म दिया था।
2014 में हुई थी दीपिका की शादी…
– दीपिका ने 2 मई 2014 को डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी।
– दीपिका के परिवार वालों ने शो ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर रोहित राज गोयल को एक पार्टी में देखा और पसंद कर लिया था।
– वहीं रोहित के परिवार वालों ने दीपिका को टीवी में देखकर पसंद किया था।
– बता दें, रोहित फिलहाल ‘द रियल सोलमेट’ नाम की वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं।