2007 में रिलीज हुई फिल्म धमाल और 2011 में रिलीज हुई इसकी सीक्वल फिल्म डबल धमाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं। अब निर्देशक इंद्र कुमार इस फिल्म की तीसरी कड़ी लाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का नाम ‘टोटल धमाल’ बताया जा रहा है और इस फिल्म में अजय देवगन भी होंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के 30 दिन के शूट के लिए इंद्र कुमार से उन्होंने 35 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। बता दें कि इस बार संजय दत्त फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और आशीष चौधरी बने रहेंगे। संजय दत्त फिल्म टोटल धमाल का हिस्सा नहीं होंगे। खबरों की माने तो एडल्ट कॉमेडी और डेट्स न होने की वजह से संजय इस फिल्म में काम नहीं करेंगे।
संजय इन दिनों कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं जिसकी वजह से वह साल 2018 के आखिरी तक काफी बिजी हैं। इसके अलावा वह फिल्म में एडल्ट कॉमेडी करने के लिए खुद को सहज नहीं मानते। वह नहीं चाहते की उनके बच्चें उन्हें इस तरह कि फिल्मों में काम करते हुए देखें। बता दें कि डायरेक्ट इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म धमाल और डबल धमाल में संजय अहम रोल में नजर आए थे। इसके अलावा संजय र्तोबाज़, साहेब बीवी और गैंगस्टर और एक्टर—डायरेक्टर अजय देवगन के साथ अगले प्रोजेक्ट में काम करेंगे। साहेब बीवी और गैंगस्टर(2011) में गैंगस्टर का रोल रणदीप हुड्डा ने निभाया था और (2013) में यह रोल इरफ़ान खान ने किया।
दूसरी तरफ राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित संजय दत्त पर एक बायोपिक भी उनके फैंस के सामने आने वाली है जिसमे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार अदा करेंगे। रणबीर के संजय की बायोपिक के लिए उनके लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने आप को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया है।