Tuesday, May 13, 2025
featuredमहाराष्ट्र

रायगढ़ के अंबेनाली घाट में पहाड़ से गिरी बस, 30 की मौत: महाराष्ट्र

SI News Today

30 killed, 30 killed in road accident in Ambaleli Ghat, Raigad: Maharashtra

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक भीषण बस हादसा हुआ है. जिले के अंबेनली घाट में एक कॉलेज बस पहाड़ से खाई में गिर गई. ANI के मुताबिक, इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह बस बालासाहब सावंत कॉलेज की थी और इसमें 40 लोग सवार थे. बस में सवार सभी लोग कॉलेज का स्टाफ बताया जा रहा है. बस दुर्घटना की खबर इसमें सवार एक शख्स ने दी.

ये शख्स हादसे में जिंदा बच गया और खाई से बाहर आकर उसने जानकारी दी तब जाकर राहत और बचाव दल को हादसे की जानकारी मिली है. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीमें रवाना हो चुकी है. जिस जगह पर हादसा हुआ है वो रायगढ़ से 100 किमी दूर स्थित है.

SI News Today

Leave a Reply