जापान की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Sansui ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Horizon 2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 4999 रुपए रखी गई है। इसे 15 मई से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 15 मई से खरीदा जा सकेगा। यह फोन दो कलर विकल्प- ब्लैक ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा। यह 4जी VoLTE-इनेबल स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच की एचडी (720p) डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के साथ MiraVision तकनीक दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक विजुअल एन्हैन्स्मन्ट की सुविधा देती है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्स क्वाडकोर मीडियोटेक प्रोसेसर दिया है और यह एंड्रॉइड 7.0 नूगा पर काम करता है। सैनसुई हॉरिजन 2 स्मार्टफोन 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा है। रियर कैमरा के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल टोन LED फ्लैश, नाइट विजन रिकॉर्डिंग, फेस डिटेक्शन, पैनारोमा, एचडीआर जैसी सुविधाए हैं। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस फोन में 2450mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार में चार्ज होकर पूरा दिन चल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। फोन में Gameloft गेम और पैनिक बटन भी दिया गया है।
सैनसुई के सीओओ अभिषेक मालपानी ने एक बयान में कहा, सैनसुई भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्नत स्मार्टफोन का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। मात्र 4,999 रुपयए कीमत वाला यह डिवाइस पेन ड्राइव और अन्य यूएसबी संचालित एक्सेसरीज के लिए ऑन-द-गो (ओटीजी) यूएसबी सपोर्ट करता है। पिछले महीने कंपनी ने 3999 रुपए वाला हॉरिजन 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले, 1 जीबी की रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का कैमरा, 3.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2000mAh की बैटरी दी गई थी।