Wednesday, May 14, 2025
featured

500 रुपये लेकर मुंबई आई थीं दिशा पाटनी! बयां की अपनी कहानी…

SI News Today

फिल्म ‘बागी-2’ की एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने स्ट्रगल के दिनों में कुछ चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है। दिशा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई छोड़ कर एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आई थीं। दिशा ने बताया कि जब उन्होंने मायानगरी मुंबई में कदम रखा तो उस वक्त उनकी जेब में महज 500 रुपए थे। उन्होंने बताया कि वह अकेले ही रह रही थीं और खुद ही अपने आप को संभालती रहीं। दिशा ने बताया कि वह उन दिनों टीवी कॉमर्शियल्स के लिए जाया करती थीं। दिशा ने बताया कि क्योंकि वह अकेली करती थीं तो उन पर कमरे का किराया और बाकी खर्च उठाने का दबाव हुआ करता था।

दिशा ने यह भी बताया कि काम के दौरान उन्हें एक फिल्म ऑफर की गई थी जिसमें वह काम करने वाली थीं। यदि वह उस फिल्म में काम करतीं तो वह उनकी डेब्यू मूवी होती लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें एक अन्य एक्ट्रेस से रिप्लेस कर दिया गया। दिशा ने बताया कि रिजेक्शन्स ने उन्हें मजबूत बनाया है और इससे उन्हें बहुत मोटिवेशन भी मिला है ताकि वह और ज्यादा मेहनत से काम कर सकें। दिशा ने अपने ट्विटर बायो में लिखा है कि वह अपने सपनों को जी रही हैं और यह बात काफी हद तक सही भी लगती है क्योंकि आज दिशा के पास जो कुछ भी है इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

बता दें कि दिशा की फिल्म बागी-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह साल 2018 की अब तक की सबसे धाकड़ फिल्म साबित होती नजर आ रही है। फिल्म ने पहले ही दिन में 25 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया था और इसका अब तक का कुल बिजनेस 73 करोड़ 10 लाख रुपए हो गया है। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि फिल्म पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। ओपनिंग डे के मामले में टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

SI News Today

Leave a Reply