जैकलीन फर्नांडिस उन चंद गिनी-चुनी एक्ट्रेसेज में हैं, जो किसी दूसरे देश से यहां आकर कड़ी मेहनत के बाद अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं. वह यूं तो पद्मावती जैसा ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती हैं, लेकिन किसी नामचीन खिलाड़ी के जीवन पर बनी फिल्म में काम करना उनकी प्राथमिकता है. वह सानिया मिर्जा से काफी प्रभावित हैं और खुद को पर्दे पर उनके किरदार में ढलते देखना चाहती हैं.
जैकलीन ने अभी तक के करियर में रोमांटिक कॉमेडी फिल्में ही ज्यादा की हैं, लेकिन वह आशुतोष गोवारीकर और संजय लीला भंसाली जैसे निर्दशकों की पीरियड फिल्में करना चाहती हैं. इस संबंध में जैकलीन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं मानती हूं कि मैंने अभी तक रोमांटिक कॉमेडी फिल्में बहुत की हैं, लेकिन मैं संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ जैसा किरदार निभाना चाहूंगी. आशुतोष और संजय जैसे निर्देशकों की फिल्मों में काम करने की मेरी तमन्ना है.”
पिछले कुछ सालों से इंडस्ट्री में बन रही बायोपिक फिल्में जैकलिन को बहुत पसंद आ रही हैं. वह कहती हैं, “बायोपिक में काम करने से आप बहुत कुछ सीख पाते हैं. हाल फिलहाल में कई बेहतरीन बायोपिक बनी हैं. मैं चूंकि फिटनेस को लेकर जुनूनी हूं, तो चाहती हूं कि किसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी के जीवन पर बनी फिल्म में काम करूं. सानिया मिर्जा का करियर मुझे काफी प्रभावित करता है, उम्मीद करती हूं कि सानिया मिर्जा के जीवन पर बनी फिल्म में काम करूं.”
श्रीलंकाई सुंदरी को भारत से खासा लगाव है और वह बचपन से ही हिंदी सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हैं. इसलिए बॉलीवुड से दूर जाने का सवाल उन्हें हिला देता है. हॉलीवुड में करियर के सवाल पर वह कहती हैं, “मैं हॉलीवुड जाने के बजाय बॉलीवुड में ही काम करने को ज्यादा तवज्जो देती हूं. यहां बहुत खुश हूं, मुझे हॉलीवुड नहीं जाना है. भारत मेरी नस-नस में बसता है, लेकिन हां अगर हॉलीवुड से कुछ अलग हटकर ऑफर मिलता है तो जरूर करना चाहूंगी.”