टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म गोल्ड से अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं। फिल्म में मौनी के साथ अक्षय कुमार भी होंगे। जहां मौनी अपने करियर में दिन ब दिन बेहतर कर रही हैं। वहीं मौनी अपने फ्रैंड्स को भी काफी सपोर्ट करती हैं। हाल ही में मौनी को ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ की स्क्रीनिंग पर देखा गया। ’21 सरफरोश : सारागढ़ी 1897′ एक्टर मोहित रैना का अपकमिंग शो है।
मौनी और मोहित की काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट भी कर रहे हैं। ऐसे में मौनी अपने फ्रेंड मोहित रैना को उनके अपकमिंग शो के लिए सपोर्ट करती नजर आईं। ’21 सरफरोश : सारागढ़ी 1897′ की स्क्रीनिंग के दौरान इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मौनी रॉय ने बताया कि उन्होंने शो के कुछ पार्ट्स देखे जो मौनी को काफी पसंद आए। मौनी बताती हैं, ‘मैंने शो के कुछ पार्ट्स देखे जो मुझे बेहद पसंद आए। मुझे लगता है कि महादेव के बाद यह मोहित का फिटनेस वर्क है। शो बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है। शो का बेस्ट पार्ट है वीएफएक्स, जो शो में इस्तेमाल किए गए हैं। यहां सब कुछ देखने में असल लगता है।’
मौनी आगे बताती हैं, ‘मैं इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। हमारे यहां टेलीविजन पर अब एक देशभक्ति पर आधारित शो दिखाया जाने वाला है। जहां आज हमारे यहां सोशल ड्रामा, एतिहासिक, पुराण बेस्ड स्टोरीज बनती हैं। वहां देश के प्रति प्रेम जैसा कुछ दिखाया नहीं जा रहा। अब ये शो आ रहा है।’ अपनी फिल्म गोल्ड को लेकर मौनी कहती हैं, ‘मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हूं और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। फिलहाल मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती। फिल्म में मैं एक बंगाली लड़की का किरदार निभा रही हूं।’