इन दिनों विश्वभर की महिलाएं अपने साथ हुए शोषण के बारे में खुलकर विचार रख रही हैं. इसी क्रम में ‘बेवॉच’ की एक्ट्रेस निकोल इगर्ट ने अभिनेता और निर्देशक स्कॉट बियो पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. निकोल ने कहा कि उस वक्त वह नाबालिग थीं जबकि स्कॉट ने इन आरोपों से इनकार किया है. निकोल ने स्कॉट के साथ व्यंग्य आधारित शो ‘चार्ल्स इन चार्ज’ में काम किया था जो 1984 से 1990 के बीच प्रसारित होता था. इन दोनों कलाकारों ने 1980 के बीच एक-दूसरे को डेट भी किया था.
46 साल की निकोल ने ट्विटर पर यह आरोप लगाए
‘एसेशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, 46 साल की निकोल ने ट्विटर पर यह आरोप लगाए. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार उन्होंने एक ट्विटर यूजर से कहा कि स्कॉट से पूछें कि जब वह नाबालिग थीं तो स्कॉट के घर के गैराज में क्या हुआ था. इसके बाद उन्होंने खुद को एक यौन दुराचार से पीड़ित बताते हुए कहा कि यह तब हुआ था, जब मेरी उम्र 14 से 17 साल के बीच थी.
स्कॉट इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं
उन्होंने एक यूजर से सवाल करते हुए कहा, “14 साल की उम्र में उनका मुझे छूने से क्या मतलब है?” इसकी प्रतिक्रिया में स्कॉट की पत्नी रेनी बियो ने कहा कि उनकी कानूनी टीम ने निकोल को दो नोटिस सौंपे थे. वहीं, स्कॉट भी इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं. इससे पहले एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने अपने करियर के शुरुआती दौर के संघर्ष और शोषण के बारे में बताया था.
जेनिफर लॉरेंस ने भी किया था खुलासा
जेनिफर लॉरेंस ने पिछले साल एक कार्यक्रम के दौरान अपने संघर्ष के दिनों की एक कहानी सभी के सामने बेबाकी से रखी थीं. उन्होंने बताया था कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था और उनको बिना कपड़ों के खड़े होने के लिए मजबूर किया था. जेनिफर ने इसका खुलासा एले वुमन सेरेमनी में किया था, जहां उनको सम्मानित किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये काफी शर्मनाक और दुखदायी अनुभव था.