Sunday, December 22, 2024
featured

बुर्ज खलीफा के सामने शकीरा की तरह थिरकीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन…

SI News Today

बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं। सुष्मिता आए दिन खुद से जुड़ी कई जानकारियां, तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने अपने दो डांसिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सुष्मिता इस वीडियो में अंग्रेजी गाने में थिरकती नजर आ रही हैं। सुष्मिता जहां डांस कर रही हैं उनके पीछे बुर्ज खलीफा इमारत नजर आ रही है। सुष्मिता इस वीडियो में काफी एनर्जेटिक डांस करते हुए दिख रही हैं। डांस फ्लोर पर अपने इस परफॉर्मेंस को सुष काफी एंज्वाय करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को सुष्मिता ने कैप्शन भी दिया है। सुष्मिता लिखती हैं, ‘इस पल को जी रही हूं, दुनिया भुला कर ऐसे डांस करते अच्छा फील कर रही हूं। #jonasblue शुक्रिया इस गाने के लिए। मेरे साथ डांस कीजिए …मेरी दुनिया में आपका स्वागत है। आप सभी को मेरा बहुत-बहुत प्यार।’ इससे पहले भी सुष्मिता सेन ने एक डांसिंग वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया था। इस वीडियो में सुष्मिता अपनी छोटी बेटी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों गाना ‘शेप ऑफ यू’ में डांस कर रहे हैं।

वीडियो में सुष्मिता और उनकी बेटी शीशे में खुद को देख कर डांस कर रही हैं। वीडियो असल में कई अलग-अलग वीडियो का मेल हैं। इसके अलावा आप वीडियो में एलिजा को सुष्मिता के साथ बीच पर खूमते और मस्ती करते भी देख सकते हैं। वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा- सफर का पहला चरण शुरू! मजा चाहिए! 3 हफ्ते तक अमेरिका और यूरोप में रहना है। बहुत सारी चीजों की उम्मीद कर रही हूं। सभी को हग और किस और बहुत प्यार।

SI News Today

Leave a Reply