Monday, December 23, 2024
featured

एक्ट्रेस यूलिया वंतूर ने रखी शादी पर अपनी बात, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

रोमानिया की खूबसूरत एक्ट्रेस यूलिया वंतूर जब से भारत आई हैं, तब से सलमान खान की वजह से सुर्खियो में छाई हुई हैं। काफी समय से सलमान खान और यूलिया के रिलेशनशिप की खबरें आ रही थीं। कई बार यूलिया को सलमान की फैमिली के साथ गेट टुगेदर करते हुए भी देखा गया है, जिसके बाद खबरें आने लगीं कि जल्द ही सलमान और यूलिया शादी भी कर सकते हैं।

इस पर अब यूलिया ने अपना जवाब दिया है। स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के अनुसार यूलिया कहती हैं, ‘मैं नहीं जानती कि कब क्या होगा। सच में ज्यादा जल्दी में नहीं हूं। मैं ये बात पहले भी कह चुकी हूं। जब दो लोगों के बीच में एक अच्छी खासी बॉन्डिंग होती है और वह साथ मिलकर एक अच्छा रिलेशनशिप बनाते हैं, वह सिर्फ दस्तावेजों तक ही सीमित नहीं होता। इसमें आप समय के साथ खास रिश्ते बनाते हैं। वह रिश्ता सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं होता। इसकी गारंटी सिर्फ कमिटमेंट होती है जो आप करते हैं।’

यूलिया नहीं चाहतीं कि उन्हें सिर्फ सलमान की वजह से पहचाना जाए। यूलिया कहती हैं कि उनके अपने भी अधिकार हैं। हालांकि उन्हें ऐसी खबरों से फर्क नहीं पड़ा लेकिन वह इंडीविज्वल हैं। रोमानिया में उन्होंने बहुत परिश्रम किया है जिससे वहां उन्हें एक पहचान मिली। वहां सब उन्हें उनके काम से जानते हैं। वह कहती हैं कि उनका खुद का एक इतिहास है, बैकग्राउंड है और मजबूत करियर है।

SI News Today

Leave a Reply