अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए आयाम तय करते हुए आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। इससे पहले 2 बार के विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज ने पहले ही अगले विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ किया था। राशिद खान ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट पर 209 रन पर रोक दिया।
इसके बाद लक्ष्य 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। उसके लिए मोहम्मद शहजाद ने सबसे अधिक 54 रनों की पारी खेली, जबकि गुलबदीन नैब ने 91 गेंदों में 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कप्तान असगर स्तानजकई ने सिर्फ 29 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
यह अफगानिस्तान का दूसरा वनडे विश्व कप होगा। उसने 2015 में भी टूर्नमेंट खेला था। जिम्बाब्वे 1983 के बाद पहली बार विश्व कप से बाहर होगा। वर्ल्ड कप के लिए दूसरी बार क्वॉलिफाइ करना अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। इससे उसे इंटरनैशनल लेवल पर खेलने के अधिक मौके मिलेंगे।