Thursday, December 19, 2024
featured

‘अम्मा जी’ के बाद ‘लाडो-2’ से इस एक्टर की हुई छुट्टी, जानिए…

SI News Today

कलर्स के पॉपुलर शो ‘ना आना इस देस लाडो’ में ‘अम्माजी’ का किरदार निभाकर देश के कोने कोने में अपनी पहचान बनाने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक ने ‘ना आना इस देस लाडो’ के सीक्वल ‘लाडो-वीरपुर की मर्दानी’ से जब छोटे पर्दे पर वापसी की थी तो उनके फैंस बेहद खुश हो गए थे. लेकिन जब शो के शुरू होने के कुछ ही दिनों में मेघना ने ‘लाडो-वीरपुर की मर्दानी’ को अलविदा कह दिया तो उनके फैंस हैरान रह गए थे.

अब इस शो के लीड एक्टर शालीन मल्होत्रा को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.आपको बता दें कि शालीन शो में मुख्य नायक ‘युवराज’ का किरदार निभा रहे थे. शालीन के ओपोजिट टीवी की मशहूर अदाकारा अविका गौर दिखाई दे रही थी.

शालीन मल्होत्रा का किरदार शो में खत्म कर दिया गया है. लेकिन इसके पीछे क्या वजह है इसकी खबर खुद एक्टर को भी नहीं है. शालीन ने शो से छुट्टी के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. आप नीचे शालीन का ये पोस्ट देख सकते हैं

SI News Today

Leave a Reply