कलर्स चैनल के फेमस शो ‘नागिन’ की तीसरी सीरीज आने से पहले ही सुर्खियों में आ गई है। पहले जहां शो से एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाहर होने की खबर आई थी। वहीं अब शो से एक और मेन लीड को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये मेन लीड एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत अदाकारा अदा खान हैं। अदा इस शो में पिछले काफी समय से हैं और शो में ‘सेशा’ और ‘रुचिका’ के किरदार में नजर आती रही थीं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इसके तीसरे पार्ट से अदा को बाहर कर दिया गया है।
प्रोड्यूसर एकता कपूर का ये शो कलर्स पर 2015 से धूम मचा रहा है। अदा इस शो की दोनों सीरीज का हिस्सा रही हैं लेकिन अब उन्हें इसकी आने वाली तीसरी सीरीज के लिए साइन नहीं किया गया है। खबरें आ रही हैं कि अदा के किरदार के लिए ऑडीशन चल रहे हैं। इस सिलसिले में अदा साफ कह चुकी हैं कि उन्हें शो की तीसरी सीरीज के लिए अभी साइन नहीं किया गया है। वहीं इस खबर से अदा के फैन्स काफी दुखी हो सकते हैं। खूबसूरत अदा इस शो के अंदर इच्छाधारी नागिन के रूप में दिखाई देती थीं।
बता दें इससे पहले शो की एक्ट्रेस मौनी रॉय भी शो को बाय-बाय कर चुकी हैं। उनके इस शो से अलग होने की वजह उनका बिजी शेड्यूल है। मौनी बहुत जल्द बड़े पर्दे पर एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में एक्टिंग करती नजर आएंगी। जिसकी वजह से उन्हें अपने हिट शो से बाहर होना पड़ा है। मौनी अपनी फिल्म से फ्री होने के बाद वेब सीरीज में एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं।