बिग-बॉस सीजन 11 के एपिसोड 39 में हिना खान, हितेन और बेनाफ्शा को कालकोठरी के अंदर जाना पड़ता है। बेनाफ्शा को तो बिग-बॉस खुद जेल के अंदर भेजते हैं। वजह है- तीन दिन पहले बेनाफ्शा और आकाश की लड़ाई में बेनाफ्शा हाथा-पाई कर आकाश के बाल खींचती हैं। इतना ही नहीं गुरुवार के एपिसोड में वह प्रियंक से इस बारे में चर्चा भी करती हैं कि उन्होंने आकाश के बाल खींचे।
इसके बाद बिग-बॉस सभी घर सदस्यों के सामने बेनाफ्शा को जेल की सजा और साथ में इस हफ्ते के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद बेनाफ्शा का मुंह बन जाता है। वह बिग-बॉस की बात पूरी होते ही रूठ कर अंदर की तरफ आ जाती हैं। दूसरी तरफ बिग-बॉस ये भी बताते हैं कि अब घर सदस्य आपसी सहमति के साथ कोई दो ऐसे नाम लें, जो लक्जरी बजट टास्क करने में असफल रहे।
तो आपसी सहमति से तो फैसला नहीं हो पाता। इस दौरान बिग-बॉस आकाश, सब्यसाची और मेहजबीं को विशेषाधिकार देते हुए दो नाम चुनने के लिए कहते हैं। ये तीनों हिना खान और हितेन का नाम लेते हैं। इसके बाद अर्शी और शिल्पा हिना, प्रियंक की काफी टांग खींचती हैं। अब हिना काफी मायूस हो जाती हैं कि सब हर बात पर हिना को ही घसीटते हैं। हिना इस पर अकेले में रोना शुरू कर देती हैं। वहीं लव उनको सपोर्ट करते हैं।