Saturday, December 21, 2024
featured

अजय देवगन ने बॉलीवुुड में पूरे किए 26 साल, ‘फुल और कांटे’ से किया था डेब्यू….

SI News Today

दिल्ली: बॉलीवुड़ के दिग्गज कलाकारों में से एक अजय देवगन ने आज अपने करियर के 26 साल पूरे कर लिए हैं. अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत फिल्म ‘फुल और कांटे’ से की थी और इस फिल्म के लिए उनको फिल्म फेयर का ‘बेस्ट मेल डेब्यू’ अवार्ड दिया गया था. इसमें उनके अपोजिट मधु थीं. ‘फुल और कांटे’ उस समय की सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म से डेब्यू के साथ ही अजय ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी.

फिल्म ‘फुल और कांटे’ में अजय ने बतौर एक्शन हीरो एंट्री की थी, जिसके बाद उन्हें एक एक्शन हीरो के रुप में पहचान मिली. लोगों ने उनके स्टंट और एक्शन को खुब पसंद किया. लेकिन पिछले कुछ समय से इस एक्शन हीरो के एक्शन का जादू फैंस पर नही चल रहा था यही कारण था कि लगातार एक के बाद एक अजय की एक्शन बेस्‍ड फिल्में फ्लाप जा रही थी. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई गोलमाल अगेन को देख के कहा जा सकता है की अब लोगों को उनका नया कॉमेडी अवतार पसंद है.

हालांकि ‘गोलमाल अगेन’ एक कॉमेडी फिल्म है फिर भी इस फिल्म में अजय आपको एक्शन करते हुऐ भी नजर आएंगे ठीक उसी तरह जैसे वो अपनी पहली फिल्म ‘फुल और कांटे’ में नजर आए थें. बता दे कि फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में अजय देवगन के साथ तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तबू और परिणिती चोपड़ा नजर आईं थी. यह एक हिट फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म के डारेक्टर रोहित शेट्टी हैं ‘गोलमाल अगेन’ कॉमेडी से भरपुर है. साथ ही बता दें कि ‘गोलमाल’ सीरिज की यह चौथी फिल्म है. इस फिल्म में पहली बार परिणीति चोपड़ा और एक्ट्रेस तबू नजर आई थी.

SI News Today

Leave a Reply