Ajay's movie is not based on Chanakya's life ...
#AjayDevgn #Chanakya #chanakya #Drishyam @ajaydevgn #TaanajiTheUnsungWarrior #bollywood #BollywoodNews
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन बहुत जल्द दो बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. पहली फिल्म है ‘तानाजी’ और दूसरी है ‘चाणक्य’. लेकिन जब से ‘चाणक्य’ का ऐलान हुआ है तब से एक ही बात सुनने में आ रही है कि ये फिल्म ‘चाणक्य’ के जीवन के बारे में होगी. लेकिन अब आ रही खबरों पर अगर गौर करें तो ये फिल्म एक बायोपिक नहीं बल्कि किसी और मुद्दे पर आधारित है. एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं. बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्र के जरिए ये जानकारी दी है कि, ‘चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य के वंश की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन नीरज पांडे का चाणक्य ऐतिहासिक नहीं बल्कि आधुनिक है. ये फिल्म हर दिन होने वाले सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रमों पर है जो चाणक्य के जीवन और शिक्षाओं को पेश करेगी.
इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होने जा रही है. ये एक स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल होगा क्योंकि अगले साल की शुरुआत में निर्माता फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं.’ सूत्र ने ये भी बताया है कि, ‘इस फिल्म में अजय देवगन डबल रोल निभाने वाले हैं. जाहिर है कि अजय दो बार आ रहे हैं. एक बार आज के दौर के सामाजिक-आर्थिक प्रशासक चतुर रूप में और फिर ऐतिहासिक चाणक्य के रूप में.’ इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट करने वाले हैं.