फिल्म ‘पैडमैन’ की सफलता के बाद अब अक्षय कुमार अपनी आनेवाली फिल्म ‘केसरी’ पर काम कर रहे हैं. ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित इस फिल्म के लिए अक्षय ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म के सेट से अक्षय ने अपने ट्विटर एक नई फोटो शेयर की है.
‘केसरी’ के लिए बाल कलाकारों के साथ शूट कर रहे हैं अक्षय
अक्षय ने ट्विटर पर फोटो शेयर करके बताया कि आज पर इन मासूम बच्चों की स्माइल्स से आज उनकी फिल्म ‘केसरी’ का सेट जगमगा उठा है. ये बच्चे फिल्म में अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे हैं. ये भारत में हुए सबसे महान युद्धों में से एक ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित है.
मल्टीप्ल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं अक्षय
आपको बता दें कि फिल्म ‘केसरी’ के अलावा अक्षय ‘गोल्ड’ पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म का एक टीजर भी जारी कर दिया गया है. ये फिल्म 15 अगस्त, 2018 को रिलीज हो रही है. इसके आलवा अक्षय भजन गायक गुलशन कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म ‘मोगुल’ को लेकर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
बात करें ‘केसरी’ की तो इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने भी काम किया है. करण जौहर, अक्षय कुमार और ईशा अंबानी द्वारा निर्मित ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज की जाएगी.