Akshay Kumar’s ‘Gold’ title song ‘Launge Gold’ released …
#GoldTrailer #GharLayengeGold #Gold #akshaykumar
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ का टाइटल सॉन्ग ‘घर लाएंगे गोल्ड’ रिलीज कर दिया गया है. तकरीबन 2 मिनट 23 सेकंड के इस गाने में देशभक्ति को दर्शाया गया है. इस गाने में हर जगह देशभक्ति दिखाई देती है. गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है और इसे अपनी आवाज दी है दलेर मेहंदी ने जबकि इस गाने को कंपोज किया है सचिन-जिगर ने. इस गाने को अक्षय कुमार ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. गोल्ड मेडल पर आधारित है फिल्म की कहानी…
आपको बता दें कि, इस फिल्म की कहानी ओलंपिक में आजादी के बाद देश की हॉकी टीम के जरिए लाए गए पहले गोल्ड मेडल की कहानी को बयां करता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं. वो इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा रही हैं. साथ ही ये फिल्म मौनी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है.