Friday, December 13, 2024
featured

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सुनाई पीरियड की अपनी कहानी…

SI News Today

ट्विंकल खन्ना और फिल्म ‘पैडमैन’ की टीम ने ‘पीरियड’ और ‘सैनिटरी पैड्स’ जैसे वर्जित विषय को अपनी आगामी फिल्म के लिए चुना है. मुंबई में फिल्म के प्रचार के दौरान ट्विंकल ने अपने जीवन की एक घटना बयां की, जिसे समाज एक शर्म का विषय मानता है. ट्विंकल ने एक दर्शक से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे याद है जब मैं बोर्डिंग स्कूल में थी तो वहां मुझे इन सब के बारे में बताने के लिए मेरे साथ मां या मौसी नहीं थीं. एक दिन स्कूल कैंटीन में मुझे लगा कि मेरे यूनीफॉर्म में दाग लग गया है, मैं कपड़े बदलने के लिए तुरंत भागी. मैं खुशकिस्मत थी कि वह दाग सिर्फ मैंने देखा.”

‘पैडमैन’ से काफी उम्मीदें हैं
ट्विंकल ने आगे कहा, “लेकिन पिछले वर्ष अगस्त में दक्षिण भारत में एक शिक्षक ने 12 वर्षीय एक छात्रा को कक्षा से सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया, क्योंकि पीरियड के कारण उसके कपड़े और सीट पर दाग लग गए थे. वह घर गई और उसने बालकनी से कूदकर जान दे दी. तो इस सामान्य शारीरिक क्रिया को लेकर शर्मिंदगी का स्तर इस स्तर का है. मुझे उम्मीद है कि ‘पैडमैन’ के बाद लड़कियों में शर्म का स्तर कुछ हदतक कम होगा.”

9 फरवरी को रिलीज होगी ‘पैडमैन’
गौरतलब है कि ‘पैडमैन’ सिनेमाघरों में 9 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आपटे और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी कोयंबटूर निवासी अरुणांचलम मुरुगनंथम के बारे में है. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन बनाए थे. ट्विंकल खन्ना ने ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरुणांचलम मुरुगनंथम की कहानी बताई गई है.

SI News Today

Leave a Reply