Akshay said that compared to Chak De India, Gold ...
#Gold #GoldPromotions #MouniRoy #AkshayKumar #ChakDeIndia #ShahRukhKhan @iamsrk
आज कल अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म गोल्ड को लेकर चर्चा में है. अक्षय अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं और फिल्म की सीधी तुलना शाहरूख खान की चक दे इंडिया से की जा रही है. अक्षय ने साफ कहा कि ये बिलकुल गलत है. दोनों फिल्में बिल्कुल अलग हैं और इनकी तुलना कतई नहीं की जानी चाहिए. वैसे तो सब कुछ टक्कर ही होता है. हर इंसान कंपिटीशन करता है लेकिन गोल्ड और चक दे इंडिया की कोई तुलना नहीं है. दोनों बिल्कुल ही अलग फिल्में हैं. गोल्ड एक हॉकी टीम के मैनेजर की कहानी है जो एक साल के अंदर 11 लोगों को एक साथ लाकर खड़ा कर देता है, भारत को उसका पहला गोल्ड दिलाने के लिए.
फिल्म से जुड़ी काफी दिलचस्प बातें दर्शकों को पता चल रही हैं. जब रीमा कागती पहली बार ये फिल्म लेकर अक्षय कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने भारत में हॉकी की अहमियत बताई और एक बात सुनकर हर कोई भौंचक रह गया. वो था ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन. दरअसल, अक्षय कुमार की गोल्ड, ओलंपिक्स में भारत के पहले हॉकी गोल्ड मेडल जीतने की कहानी है. लेकिन क्या आपको पता है कि अब तक भारत ने ओलंपिक्स में 9 गोल्ड मेडल जीते हैं जिनमें से 8 हॉकी के नाम पर हैं. ये सुनकर हर कोई चौंक गया और इसलिए अक्षय ने तय किया कि ये फिल्म करेंगे.