Saturday, December 21, 2024
featured

देशभर में महिलाओं के लिए ‘पैडमैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे अक्षय…

SI News Today

अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ की सफलता को लेकर हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं. 9 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर हर तरफ से बढ़िया रिस्पोंस मिलता नजर आ रहा है. अब इस फिल्म को लेकर एक नई घोषणा की गई है.

महिलाओं के लिए रखंगे फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, मेकर्स इस फिल्म का महिलाओं के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की तैयारी में हैं. इसके शोज आज से शुरू हो जाएंगे और 15 फरवरी तक ये शोज देश के तमाम मेट्रो सिटीज में दिखाए जाएंगे. इनमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, कोलकाता समेत अन्य कई शहर मौजूद हैं. इसी के साथ मेकर्स महिलाओं को ये फिल्म एक स्पेशल प्राइस पर दिखाएंगे. इस प्लान को पूरा करने के लिए मेकर्स ने पीवीआर सिनेमाज के साथ हाथ मिलाया है.

स्पेशल स्क्रीनिंग के जरिए समझाएंगे पर्सनल हाइजीन का महत्व
आपको बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने इस पहल को इसलिए शुरू किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में महिलाएं ये फिल्म देख सकें. साथ ही सेनेटरी पैड्स और पर्सनल हाइजीन को लेकर उन्हें मनोरंजक तरीके से जागरूक किया जाए.

फिल्म ‘पैडमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में अब तक 40.05 करोड़ की कमाई कर ली है.

SI News Today

Leave a Reply