अक्षय कुमार की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘पैड मैन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर तकरीबन 39.94 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
‘पैड मैन’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल
9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैड मैन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर तकरीबन 39.94 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. इस फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज के पहले दिन ही 10.26 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को इस फिल्म की कमाई रही 13.68 करोड़ रुपये और रविवार को इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की है. और अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाईड कलेक्शन की बात करें तो ‘पैड मैन’ ने अब तक 57.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
अक्षय की फीस है फिल्म के प्रॉफिट का 80 फीसदी
अभिनेता अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रॉफिट का 80 फीसदी हिस्सा रखेंगे. इस फिल्म के प्रोडक्शन और प्रमोशन पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ का है. तो अगर ये फिल्म 100 करोड़ का भी कारोबार करती है तो ये अक्षय के साथ-साथ इस फिल्म को भी फायदा देकर जाएगी.