Akshay’s ‘Kesari’ sets fire on the fire set by the insurance company!
कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के सेट पर आग लग गई थी जिसमें शूटिंग के लिए बनाया गया सारा सेट जलकर खाक हो गया था. साथ ही सेट में रखे हुए महंगे उपकरण भी जल गए. लेकिन अब इससे जुड़ी खबर ये आ रही है कि सेट पर आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने इंश्योरेंस कंपनी से बातचीत कर ली है.
जल्द मिलेगा धर्मा प्रोडक्शन को क्लेम
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि, ‘इंश्योरेंस कंपनी ने सेट पर जाकर पूरे नुकसान की एक रिपोर्ट तैयार कर ली है. उन्होंने कहा है कि खुली जगह पर शूटिंग चल रही थी इसलिए आग तेजी से फैल गई. पूरे नुकसान की लागत तकरीबन 8 करोड़ बताई जा रही है.’ अब जल्द ही फिल्म प्रोडक्शन हाउस को इसका क्लेम किया जाएगा.
वाई में चल रही थी शूटिंग
आपको बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग महाराष्ट्र के वाई में चल रही थी. इसी दौरान सेट पर आग लग गई थी. हालांकि, ये अच्छी बात रही कि इस एक्सिडेंट में कोई भी हताहत नहीं हुआ था. आग जब लगी थी, उस वक्त फिल्म के युद्ध के सीन को फिल्माया जा रहा था.