बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट रविवार को अपनी दोस्त की शादी अटेंड करने के लिए जोधपुर गईं थीं. यहां से उनकी कुछ वीडियोज और तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. बता दें, जोधपुर में उनकी कॉलेज फ्रेंड कृपा मेहदा की शादी थी और आलिया अपनी दोस्त की शादी के लिए पहुंची थीं. अपनी दोस्त की शादी में पहुंचते ही सारी लाइम-लाइट कृपा से हट कर आलिया पर अटक गई थी.
बता दें, आलिया ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में काफी एन्जॉय किया और उनका एक वीडियो जिसमें वह हवा-हवाई गाने पर डांस कर रही हैं सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इस वक्त रणवीर सिंह के साथ अपनी फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग कर रही हैं और कुछ वक्त पहले फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थीं. इसके अलावा वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की भी शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. करण की यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी.