Thursday, April 10, 2025
featured

अमेरिकन सिंगर फरेल विलियम्स संग ऐश्वर्या की फोटो हुई वायरल

SI News Today

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और अमेरिकन रैपर, सिंगर और प्रोड्यूसर फरेल विलियम्स पहली बार एक साथ नजर आये हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने प्रसिद्ध मैगजीन ‘वोग’ के कवर पेज के लिए साथ में पोज दिए। जब बात हो ‘ग्लोबल आइकॉन’ की तो भारत की तरफ से ऐश्वर्या से बेहतर कौन हो सकता है। खास बात ये है कि ऐश्वर्या भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं।

वहीं इस कवर फोटो में ऐश्वर्या का यह खूबसूरत लुक सबको पसंद आ रहा है। लैवेंडर कलर के प्यारे से ड्रेस में ऐश्वर्या किसी परी से कम नहीं लग रहीं। वहीं दूसरी ओर फरेल विलियम्स वाइट कलर के जैकेट और लोअर में काफी स्टाइलिश और कूल नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले महीने ही विलियम्स भारत आये थें और तब ही यह फोटोशूट दोनों ने साथ में करवाया था।

जहां फरेल विलियम्स ने अपने और भारत के कनेक्शन के बारे में खुल कर बातें बताई वही ऐश्वर्या ने भी बताया कि वह कैसे सभी चुनौतियों का सामना करने के बाद इस मुकाम तक पहुंची हैं।

ऐश्वर्या जल्द ही अपने आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ में राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ नजर आयेंगी।

SI News Today

Leave a Reply