Friday, December 13, 2024
featured

अमिताभ बच्चन ने लगाई प्रोड्यूसर्स से गुहार! कहा ऐसा…

SI News Today

अब ये खबर तो बिल्कुल ही जुदा है कि अमिताभ बच्चन प्रोड्यूसर्स से ये गुहार लगा रहे हैं कि उनकी फिल्म को रिलीज कर दिया जाए. हालांकि, ये पहले कभी होता देखा नहीं गया है कि अमिताभ खुद अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए निर्माता से कहें. उनकी एक ऐसी फिल्म है जो अब तक रिलीज नहीं हो पाई है.

फिल्म को रिलीज करें प्रोड्यूसर्स
ऐसी भी क्या वजह हो गई कि अमिताभ की फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई? इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बस इसे रिलीज करने भर की देरी है. लेकिन आपसी मतभेदों के चलते शूजित सरकार की फिल्म ‘शूबाइट’ की रिलीज का रास्ता साफ होता दिखाई नहीं दे रहा. इस फिल्म की रिलीज के लिए एक फैन ने अमिताभ बच्चन और फिल्म निर्माताओं से गुहार लगाई है. उस फैन की मांग पर अमिताभ भी प्रोड्यूसर्स से फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की गुहार करने लगे. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा सारिका, दिया मिर्जा, जिम्मी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदारों में हैं.

60 के दशक पर बनी है फिल्म
ये फिल्म 60 के दशक के एक ऐसे शख्स पर आधारित कहानी है जो खुद की ही खोज में निकल पड़ा है. काफी समय पहले निर्देशक शूजित सरकार ने पर्सेप्ट पिक्चर्स के साथ मिलकर ‘जॉनी मस्ताना’ के नाम से फिल्म बनाने की योजना बनाई थी लेकिन वो बन नहीं सकी. जिसके बाद वो इस फिल्म को यूटीवी मोशन पिक्चर्स के पास लेकर आए और इसका नाम बदलकर कर दिया ‘शूबाइट’. जिसके बाद पर्सेप्ट पिक्चर्स ने यूटीवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी जिसके बाद ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है. हालांकि, लंबे वक्त तक चली लड़ाई के बाद साल 2012 में इस केस को रद्द कर दिया गया. फिर भी अब तक ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है जिसके बाद ही फैन और अमिताभ ने प्रोड्यूसर्स से इस फिल्म को रिलीज करने की गुहार लगाई है.

SI News Today

Leave a Reply