Saturday, May 10, 2025
featured

आम्रपाली दुबे ने शेयर की स्‍वीमिंग पूलसाइड ग्‍लैमरस तस्वीरें!

SI News Today

Amrapali Dubey shares Swimming Poolside glamorous pictures!

भोजपुरी की हॉट सुपरस्टार आम्रपाली दुबे को अगर यूट्यूब क्‍वीन कहा जाए तो इसमें कोई आश्‍चर्य नहीं होगा. उनकी तकरीबन हर फिल्‍म और गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाता है. भोजपुरी क्‍वीन आम्रपाली फिलहाल लागल रहा बताशा की शूटिंग में बिजी हैं.

उन्‍होंने Instagram पर अपनी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं. आम्रपाली की ये पूलसाइड तस्वीरें बहुत सुंदर हैं.

दरअसल, आम्रपाली भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्री हैं. फिल्‍म जगत में आने से पहले वह रहना है तेरी पलकों की छांव में, मायका और मेरा नाम करेगी रोशन टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं.

उन्‍होंने 2014 में एक्‍टर दिनेश लाल निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्‍तानी फि‍ल्‍म के जरिये भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इस समय भोजपुरी फिल्‍म जगत में सबसे ज्‍यादा फीस लेनी वाली एक्‍ट्रेस हैं.

निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद हैं और अक्सर निर्माता दोनों की जोड़ी को अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते हैं.

SI News Today

Leave a Reply