रणवीर सिंह वैसे तो अपने फैंस के लिए नई-नई तरकीब निकालते रहते हैं. और एनर्जी से लबरेज वो कुछ न कुछ उल्टी-पुल्टी हरकत करते रहते हैं. वो हरदम जॉली मूड में नजर आते हैं लेकिन हाल ही में रणवीर को एक इवेंट के बाद फैंस पर काफी गुस्सा करते हुए देखा गया.
फैंस पर गुस्साए रणवीर सिंह
हाल ही में रणवीर सिंह किसी इवेंट से बाहर जैसे ही निकले फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनसे सेल्फी लेने के लिए फोर्स करने लगे. कुछ लोगों के साथ तो उन्होंने कूल अंदाज में सेल्फी ली लेकिन कुछ देर बाद उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फैंस को आगे बढ़कर धक्का दे दिया. ये देखकर हालांकि वहां मौजूद सभी लोग काफी हैरानी में रणवीर को देख रहे थे लेकिन रणवीर ने बाद में खुद को संभालते हुए कई और फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर के इस रवैये पर फैंस का कहना था कि वैसे तो रणवीर बाबा बहुत कूल रहते हैं लेकिन किसी एक फैन ने उन्हें काफी परेशान कर दिया. ऐसे में वो अपना गुस्सा नहीं रोक सके.
रणवीर हैं ‘गली ब्वॉय’ में बिजी
‘पद्मावत’ के बाद इन दिनों रणवीर सिंह जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन से कई तस्वीरें अब तक बाहर आ चुकी हैं.