Friday, December 13, 2024
featured

‘संजू’ का एक और पोस्टर किया गया रिलीज!

SI News Today

@RajkumarHirani

Another poster of 'Sanju' released!

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में रणबीर, संजय दत्त के जेल वाले लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में रणबीर ने सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा पहन रखा है. इस पोस्टर को फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

‘संजू’ का एक और पोस्टर हुआ रिलीज
राजकुमार हिरानी की मच अवेटेड फिल्म ‘संजू’ का एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में संजय दत्त के जेल वाले लुक में नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर. राजकुमार हिरानी ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘संजू को पहली बार साल 1993 में अरेस्ट किया गया था. उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी. वो 18 महीने जेल में रहे थे. उस समय वो कुछ इस तरह दिखते थे.’

कई पोस्टर हुए अब तक रिलीज
इस फिल्म के कई पोस्टर अब तक रिलीज हो चुके हैं. जिसमें संजय दत्त के अलग-अलग लुक को दिखाया गया है. इन सभी पोस्टर्स की एक खास बात ये है कि रणबीर कपूर हू-ब-हू संजय दत्त के लुक में ही नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है.

SI News Today

Leave a Reply