बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी एक फोटो है जिसे खुद अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में वह एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ दिखाई दे रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में वह तापसी के की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। अनुराग के इसी पोज की वजह से अब वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो की वजह अनुराग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फोटो में जहां कुछ लोग उन्हें एक निर्देशक होने की सीख दे रहे हैं तो कुछ इंस्टा यूजर उन्हें कलाकारों की इज्जत करने के लिए कह रहे हैं।
अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह पिछले कुछ समय से फिल्म की यूनिट के साथ अमृतसर में हैं। वहीं शूटिंग के दौरान की एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने से अनुराग ट्रोल्स के निशाने पर हैं। उस फोटो में वह तापसी की गोद में बैठे दिख रहे हैं जबकि तापसी खिल-खिलाकर हस रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, ‘आपको यही करना चाहिए जब एक्टर आपकी सीट ले ले और आपकी उम्र और वरिष्ठता के बारे में भी कुछ विचार भी न करे’।
अब उनकी इस पोस्ट पर इंस्टाग्राम यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें कह रहे हैं कि, ‘अनुराग आप एक निर्देशक हैं। आपको कम से कम अपने साथ काम करने वाले कलाकारों की तो इज्जत करनी ही चाहिए’। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, तुम ऐसे ही निर्देशन करते हो क्या?। इस बीच तापसी के कुछ फैन्स भी अनुराग पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि ‘कम से कम उसके पैर तो देखो’। वहीं कुछ लोग फैन्स ने कहा ‘बच्चे की जान लोगे क्या’ इसके साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाए हैं।
बता दें अनुराग की फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही है जबकि इसका निर्माण आनंद एल. राय कर रहे हैं।