अनुष्का शर्मा ने जिन तीन फिल्मों को अपने प्रोडक्शन्स से बनाया, उन तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन अच्छा कारोबार किया है. ये तीन फिल्में थीं ‘एनएच 10’, ‘फिल्लौरी’ और ‘परी’. उनकी तीनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स की जमकर तारीफें मिलीं. लेकिन अब ये खबर आ रही है कि अनुष्का अपने प्रोडक्शन से एक साथ कई फिल्में लेकर आ रही हैं.
अनुष्का करेंगी एक साथ 3 नई फिल्में
ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन के बैनर से एक-दो नहीं बल्कि पूरी तीन फिल्में लेकर आ रही हैं. इन तीनों फिल्मों की घोषणा अनुष्का बहुत जल्द ही करने वाली हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये तीनों ही फिल्में एकदम अलग जॉनर की होंगी. उनकी पिछली तीनों फिल्में भी एक-दूसरे से बिल्कुल हटकर रही हैं. दो भूतों पर आधारित फिल्में और एक फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित.
इस साल आएंगी अनुष्का की 3 फिल्में
अनुष्का शर्मा फिलहाल जिन फिल्मों में काम कर रही हैं, उन सबमें वो लीड रोल में हैं और उनकी ये तीनों ही फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं. इनमें संजय दत्त की बायोपिक, वरुण धवन के साथ ‘सुई धागा’ और शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’. इन तीनों ही फिल्मों में अनुष्का नजर आने वाली हैं.