Arbaaz Khan sent to Thane Police summon: Betting case
आईपीएल बेटिंग केस के सिलसिले में ठाणे पुलिस ने एक्टर अरबाज खान को समन जारी किया है. बीते दिनों ठाणे पुलिस ने सोनू जालान नामके एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया. सोनू से पूछताछ के बाद अरबाज को इस मामले में समन जारी किया गया.
42 वर्षीय सोनू को लेकर खबर है कि वो देश-विदेश में सट्टेबाजी का गैरकानूनी धंदा करता है. इस मामले में पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का भंडाफोड़ किया. सोनू की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ठाणे की एंटी-एक्सटोरशन सेल को एक फोन और डायरी मिली जिसमें 100 से भी ज्यादा सट्टेबाजों के नंबर्स मौजूद थे.
इस डायरी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, नामचीन बिल्डर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स के नाम शामिल हैं. अब पुलिस इस डायरी में मिली जानकारी को सोनू से वेरीफाई करवाने में जुटी है. बताया गया कि सोनू बटला के नाम से जाने जानेवाले सोनू जालान ने दुबई में मैच फिक्सिंग की एक मीटिंग भी रखी थी जिसमें सेलिब्रिटीज भी शामिल थे. अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है कि कौनसी मैच को फिक्स किया गया था.