सलमान खान और अरिजीत सिंह के कोल्ड वॉर के बारे में तो सभी जानते है। हाल ही में ये बातें भी हो रही थी कि करण जौहर की आने वाली फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में अरिजीत सिंह का गाना था पर सलमान खान ने उसको हटवा दिया है।दोनों के बीच काफी कुछ होने के बाद भी हाल में अरिजीत सिंह ने सलमान खान के गाने पर परफॉर्म किया है।जी हां अरिजीत सिंह टाइगर जिंदा है के गाने दिल दिया गल्लां पर जब लाइव कंसर्ट में गाए तो हर कोई बस खुशी से झूम उठा। खबरों की मानें तो इस गाने को पहले भी अरिजीत सिंह ही गाने वाले थे लेकिन सलमान खान के साथ विवाद की वजह से उन्हें ये गाना गंवाना पड़ा था। लेकिन अब लाइव कंसर्ट में दिल दिया गल्लां को सुनकर शायद आप भी बोलें कि बेहतर होता कि इसे अरिजीत सिंह गाते।
सलमान और अरिजीत के बीच कंट्रोवर्सी असल में 2014 में गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान शुरु हुआ था। इस अवार्ड शो में आशिकी 2 फिल्म के गाने तुम ही हो के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड अरिजीत सिंह को मिला था। इस अवॉर्ड को देने के लिए स्टेज पर सलमान खान और रितेश देशमुख मौजूद थे जो कि शो के होस्ट भी थे। अरिजीत ने सलमान से कहा था कि “आप लोगों ने सुला दिया यार” , इस पर सलमान ने तुम ही गाने की धुन गाते हुए कहा कि “अगर तुम ऐसे ही गाने गाओगे तो नींद ही आएगी।” हालांकि इसके बाद एक बार अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर माफी भी मांगी थी। लेकिन सलमान खान पर इसकर कोई असर नहीं हुआ था और सुलतान का जग घूमया भी अरिजीत सिंह की जगह राहत फतेह अली खान को दिया गया। बहरहाल आपको अरिजीत सिंह की आवाज में दिल दिया गल्लां कैसा लगा कमेंट जरुर कीजिएगा।