सुपरस्टार सलमान ने बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया फिल्म ‘सुलतान’ का गाना ‘जग घुमेया’ ड्रॉप करवा कर इसी गाने को राहत फतह अली खान से गवाया था। वहीं खबर थी कि सलमान ने ‘टाइगर जिंदा है’ का गाना ‘दिल दियां गल्लां’ का आतिफ अस्लम वाला वर्जन ही रिलीज करवाया। जबकि इसी गाने का एक वर्जन अरिजीत ने भी गाया था। अरिजीत का वह गाना तो रिलीज नहीं हुआ लेकिन उनके फैंस को अरिजीत की आवाज में ‘दिल दियां गल्लां’ गाना सुनने का मौका जरूर मिल गया। दरअसल, मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह ने सलमान की फिल्म का गाना ‘दिल दियां गल्ला गाया’।
इस गाने को शुरू करते ही अरिजीत के लिए ऑडियंस ने जोरदार तालियां बजाईं। इस दौरान अरिजीत का गाना श्रोताओं को बहुत पसंद आया। अरिजीत बॉलीवुड में अब तक कई सुपरहिट चार्टबस्टर सॉन्ग्स दे चुके हैं। अरिजीत ने सुपरहिट गाना ऐ दिल है मुश्किल, चन्ना मेरेया, मिलने है मुझसे आई जैसे कई गाने गाए। ये सारे गाने अरिजीत के फैंस में बहुत पॉपुलर हैं। बता दें, सलमान खान और अरिजीत सिंह को लेकर साल भर पहले खबर आई थी कि सलमान ने फिल्म सुलतान से सिंगर अरिजीत का गाना ड्रॉप करवा दिया था। अरिजीत ने ‘दिल दियां गल्लां’ का वर्जन भी गाया था। वहीं आतिफ अस्लम ने भी इस गाने का एक वर्जन गाया।
आतिफ का वर्जन रिलीज किया गया, वहीं अरिजीत के इस गाने का वर्जन ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाया। इसके चलते अरिजीत ने अपना वर्जन इस कॉन्सर्ट में गाया। पीटीआई के मुताबिक, अरिजीत ने कहा, मैं अपनी ऑडियंस तक पहुंचना चाहता था। इससे अच्छा रास्ता और क्या हो सकता था। यह कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा था -जो कि कभी नहीं किया गया था।