Friday, December 13, 2024
featured

श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन कपूर ने की पोस्ट! सबने की तारीफ…

SI News Today

बीते आखिरी दो हफ्ते कपूर परिवार के लिए आसान नहीं रहे हैं। श्रीदेवी के अकस्मात निधन से कपूर परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा देश गमगीन हो गया। श्रीदेवी के निधन के बाद दुख की घड़ी में अभिनेता अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर, बहनें जाह्नवी और खुशी के साथ हमेशा खड़े रहे। अर्जुन कपूर ने पूरे परिवार की अच्छे से केयर भी की। अर्जुन पिता बोनी कपूर की मदद के लिए दुबई भी पहुंचे और श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के सारे इंतजाम में लगे रहे। हाल ही में अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीदेवी के लिए एक फोटो शेयर की है। इसके लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

अर्जुन कपूर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा – वनडे एट अ टाइम। अर्जुन कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर के साथ अंग्रेजी में लिखी लाइनों का अर्थ है – तुम बहादुर हो, क्योंकि तुम अभी भी चमक रहे हो और इसी तरह चमकते रहो। अर्जुन द्वारा शेयर की गई फोटो पर फैन्स कमेंट कर अर्जुन की तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ”अर्जुन तुम बहादुर इंसान हो। तुममें एक लीडर के गुण हैं। तालियां तुम्हारे लिए डियर अर्जुन।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ”अर्जुन जी, खुशी में तो हर इंसान साथ देता है, लेकिन जिस तरह से आपने दुख में अपने पिता और बहनों का साथ दिया, यह बड़ी बात है, लव यू।” एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ”जो दुख में साथ दे, वही सच्चा इंसान है जो आप हो। अर्जुन सर बहुत अच्छा।” कठिन समय में अर्जुन ने अपने परिवार का साथ दिया, इस पर एक यूजर ने अर्जुन की तारीफ करते हुए लिखा, ”जिस तरह से आपने कठिन समय में अपने परिवार को संभाला और उन्हें बिल्कुल भी अकेला महसूस होने नहीं दिया। मैंने आपकी फिल्में देखी हैं, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उम्मीद है कि आपकी मां को आप पर गर्व हो रहा होगा कि उन्होंने आपके जैसे बेटे को जन्म दिया।”

SI News Today

Leave a Reply