Friday, December 13, 2024
featured

अर्शी खान ने जताई टीवी और फिल्मों में काम करने की इच्छा…

SI News Today

इस हफ्ते घर से अर्शी खान बाहर हो चुकी हैं। उन्हे घर के अंदर एक विवादित सदस्य के तौर पर जाना जाता है। इसके अलावा हितेन तेजवानी के साथ उनकी प्यारी नोकझोंक को दर्शक काफी पसंद किया करते थे। घर के अंदर अपनी रणनीति को बदलकर उन्होंने बहुत से सदस्यों के साथ दोस्ती करने में कामयाबी हासिल की। सबसे पहले उनकी शिल्पा शिंदे के साथ दोस्ती थी जो बाद में टूट गई। घर के अंदर उनके दो डायलॉग काफी मशहूर हुए थे- आवाम सब देख रहा है, जलालत के लड्डू। घर के अंदर उनकी यात्रा काफी यादगार रही।

अपने बाहर होने पर अर्शी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इतनी मशहूर थी तो ऐसा कैसे हो सकता है कि मुझे वोट नहीं मिले? यह अनपेक्षित था। मैंने यही बात सलमान खान और शो के निर्माताओं से भी कही थी। अपने कोर्ट केस को लेकर अर्शी ने कहा- यह सब मेरा अतीत था और कुछ के बारे में मैंने घर के अंदर सफाई दी थी। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पहले क्या हुआ था। मेरे लिए वर्तमान के पल मायने रखते हैं। मैं बिंदास रहती हूं।

जब अर्शी से पूछा गया कि वो बिग बॉस के किन सदस्यों से मिलना चाहेंगी तो उन्होंने कहा- मैं दूसरे बिग बॉस सदस्यों के साथ पार्टी करुंगी। वो मुझे मैसेज कर रहे हैं। सब्यसाची, बेनाफ्शा, बंदगी सब वहां होंगे। हितेन अभी गोवा में हैं और मेहजबीं दिल्ली में इसलिए वो फिलहाल नहीं मिल पाएंगे। मैं इस समय टीवी और फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं। देखिए मुझे किस तरह के मौके मिलते हैं। अब तो सिर्फ काम करना है। इतना ही नहीं अर्शी ने कहा कि वो हितेन उनकी पत्नी गौरी प्रधान के साथ डिनर करने जाएंगी।

SI News Today

Leave a Reply