बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 4 के एक्स कंटेस्टेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अश्मित काफी समय से बिग बॉस 5 की रनर अप रहीं महक चहल को डेट कर रहे थे और अब वह उन्हीं से जल्द ही शादी करने भी जा रहे हैं। अस्मित ने महक साल 2017 के अगस्त में प्रपोज किया था। दोनों ने स्पेन में सगाई की है। महक का कहना है कि, वह शादी यूरोप में कर सकती हैं और बाद में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन मुबंई में होगा। मीडिया से बातचीत में महक ने बताया, ”अस्मित और मेरी सगाई हो गई है। जब उनसे शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वह अगस्त या फिर सितंबर माह तक वह शादी कर सकती हैं।”
महक का कहना है कि अब वह शादी के लिए लंबा इंतजार नहीं कर सकतीं। महक के साथ अपने रिश्ते को लेकर अस्मित ने मीडिया से बातचीत में बताया, ”एक बार मैं और महक कैफे में गए थे। जैसे ही महक वॉशरुम जाती हैं मैं वहां के वेटर से बात करके मैं खाने के लिए मीठा आर्डर कर देता हूं और उसी प्लेट में मैं अंगूठी को भी रख देता हूं ताकि महक उसे देख सकें। जैसे ही महक ने वह प्लेट हटाई मैं घुटने पर बैठ गया। लेकिन इस सब के बाद भी मैं महक से यह पूछना भूल गया कि क्या वह मुझसे शादी करेंगी।”
बता दें कि अस्मित के कई लव अफेयर रह चुके हैं।कहा जाता है कि मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन के साथ भी रिश्ते रह चुके हैं। दोनों एमएमएस के कारण चर्चा में भी रहे थे। खबरों में आया कि अस्मित और रिया सेन का अफेयर चल रहा है और जो एमएमएस लीक हुआ वह किसी होटल का था। इसके अलावा अस्मित पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के साथ भी करीब होते दिख चुके हैं।