Thursday, December 26, 2024
featured

Asus ने लॉन्च किया ZenFone Go 5.5, कीमत 8,499 रुपये

SI News Today

Asus  नए स्मार्टफोन ZenFone Go 5.5 (ZB552KL) को भारत में लॉन्च की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक और शियर गोल्ड कलर वैरिएंट में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से उपलब्ध कराया जाएगा.

Asus ZenFone Go 5.5 (ZB552KL) एक डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 5.5-इंच HD (720×1280 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें ब्लूलाइट फिल्टर भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर और डुअल LED रियर टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ ही 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने अपने PixelMaster 3.0 ऐप की तरफ ध्यान खिंचना चाहा है, जिसमें बैक लाइट (HDR) मोड, लो लाइट मोड, मैनुअल मोड, रियल टाइम ब्यूटीफिकेशन मोड, सुपर रिजोल्यूशन मोड, नाइट मोड, फोटो इफेक्ट मोड, सेल्फी पैनोरोमा औक सल्फी मोड जैसे मोड दिए गए हैं.

ZenFone Go 5.5 में 16GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो मौजूद है. इस स्मार्टफोन में बैटरी 3000mAh की है. सेंसर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक्सिलिरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमीटर सेंसर मौजूद है.

SI News Today

Leave a Reply