Monday, December 23, 2024
featured

आयुष्‍मान ने इन्हे दी ऐसी बधाई कि कृति सैनन की छूटी हंसी, जानिए मामला…

SI News Today

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में युवा अभिनेता वरुण शर्मा को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आयुष्मान ने एक तस्वीर के साथ कुछ इस अंदाज में ट्वीट किया कि एक्ट्रेस कृति अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। असल में आयुष्मान ने एक सेल्फी तस्वीर शेयर की थी जिसमें आगे आयुष्मान खड़े हैं और उनके पीछे खड़ी हैं कृति सेनन। सबसे पीछे वरुण शर्मा खड़े हुए थे। आयुष्मान और वरुण जहां फनी फेस बना रहे हैं वहीं कृति सेनन बड़ी क्यूट सी स्माइल दे रही हैं।

आयुष्मान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे वरुण धवन। ईश्वर करे तुम कृति सेनन जितने खूबसूरत हो जाओ।” आयुष्मान के इस ट्वीट पर कृति सेनन को हंसी आ गई और उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- हाहाहाहाहा… मतलब कुछ भी। तुम पागल हो। इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। मालूम हो कि आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में नजर आए थे। इस फिल्म में वह परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे।

फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में आयुष्मान खुराना ने कृति सेनन के साथ काम किया था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस कर पाने में कामयाब रही थीं। बरेली की बर्फी में आयुष्मान के साथ राजकुमार राव भी थे जिन्होंने एक साड़ी की दुकान पर काम करने वाले लड़के की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जहां तक बात है कृति सेनन की तो वह आखिरी बार फिल्म ‘राब्ता’ और ‘बरेली की बर्फी’ में दिखी थीं। जहां तक बात फिल्म वरुण शर्मा की है तो वह फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ में आखिरी बार दिखे थे। हालांकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

SI News Today

Leave a Reply