featured

‘बागी 2’ ने तीन दिनों में की बंपर कमाई, जानिए कलेक्शन…

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ ने अपने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 27.60 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25.10 करोड़ कमाए वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 20.40 करोड़ बटोरे. इसी के साथ इस फिल्म ने अब तीन दिनों में कुलमिलाकर 73.10 करोड़ की कमाई कर ली है.

टाइगर और दिशा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती नजर आ रही है. एक्शन से भरी इस फिल्म में टाइगर और दिशा ने रोमांस और हॉटनेस का तडका भी लगाया है. इस फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने पसंद किया था और अब इसके बाद ‘बागी 2’ भी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

इस फिल्म को लेकर टाइगर और दिशा ने भी काफी प्रमोशन किया. रियलिटी टीवी शोज से लेकर पब्लिक इवेंट्स के जरिए इस फिल्म का प्रमोशन किया गया. अब फिल्म की टीम की मेहनत भी रंग लाती नजर आ रही है.

इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियादवाला की नाडियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है.

Leave a Reply

Exit mobile version