Friday, December 13, 2024
featured

‘बागी 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानिए कमाई…

SI News Today

मार्च के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. आ रही खबरों के मुताबिक फिल्‍म ने रिलीज के पांचवें दिन लगभग 11 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्‍म की कुल कमाई लगभग 96.20 करोड़ रुपये हो गई है. रिलीज के पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्‍म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्‍म ने दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ का फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टाइगर की ये फिल्‍म साल 2018 की दूसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्‍म बन गई है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने साल 2018 की टॉप वीकेंड ओपन फिल्‍म की लिस्‍ट शेयर की थी.

30 मार्च को रिलीज हुई ‘बागी 2’ ने पांचवें दिन यानि कि मंगलवार को 11 करोड़ की कमाई करके फिल्‍म को 100 करोड़ के करीब पहुंचा दिया है. फिल्‍म का अबतक का कुल कलेक्‍शन आंकड़ा गभग 96.20 करोड़ हो गया है. इस सफलता के लिए फिल्‍ममेकर करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ को ट्विटर पर बधाई दी है. टाइगर श्रॉफ के एक्‍शन और दिशा पटानी के साथ उनकी केमिस्‍ट्री को लोग कॉफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें, फिल्म में टाइगर रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रॉनी की भूमिका में हैं और एक कमांडो का किरदार निभा रहे हैं. वहीं नेहा (दिशा) उनकी कॉलेज की लवर की भूमिका में है जिसकी शादी किसी और से हो जाती है और इसके बाद दोनों की मुलाकात चार साल बाद होती है. नेहा, रॉनी से उसकी किडनेप हुई बच्ची को ढूंढने के लिए मदद मांगती है और यहीं से कहानी बदल जाती है. फिल्म में दीपक डोबरियाल, दिशा के पति की भूमिका में हैं. प्रतीक बब्बर दिशा के देवर सनी का किरदार निभा रहे हैं.

पहली कड़ी में रॉनी को सनी पर शक होता है. लेकिन नेहा के पति शेखर का रोल अदा कर रहे दर्शन कुमार रॉनी को बताते हैं कि उनकी कोई बेटी थी ही नहीं. ऐसे में फिल्म की कहानी उलझती चली जाती है. नई-नई बातें सामने आती है, लेकिन इन सबके बीच क्या रॉनी इस मिस्ट्री को सुलझाने में कामयाब हो पाता है या नहीं? इसके लिए आपको खुद सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

SI News Today

Leave a Reply