भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर एक बार फिर पैसों की बारिश होने जा रही है. दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) के वर्ष 2018 से 2023 तक के नए प्रसारण चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया दूसरे दिन भी समाप्त नहीं हो पाई और बोली अब 6032.50 करोड़ रुपए (92.5 करोड़ डॉलर) पहुंच चुकी है। यह कीमत पिछले 3851 करोड़ से 56.6 फीसदी ज्यादा हो चुकी है।
बीसीसीआई भारत के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेच रहा है।बोली दूसरे दिन भी समाप्त नहीं हो पाई और यह गुरुवार को तीसरे दिन 11 बजे से फिर शुरू होगी। ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी।
बीसीसीआई के मीडिया अधिकार में कुल 102 मैच हैं जो आई.सी.सी. के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा हैं। यह मैच जून 2018 से मार्च 2023 तक खेले जाने हैं। इस समयावधि में भारत 22 टैस्टों, 45 वनडे और 35 ट्वंटी-20 मैचों की मेजबानी करेगा।