Thursday, December 12, 2024
featured

सट्टेबाजी की पड़ी लत, टूटी मलाइका से शादी, सलमान हुए नाराज!

SI News Today
Betting of betting, marriage with broken malika, Salman became angry!

अरबाज खान के साथ जैसे जैसे पूछताछ हो रही है, चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अरबाज खान ने ये कुबूल कर लिया है कि वो लंबे वक्त से सट्टेबाजी कर रहे हैं. ये हैं पूछताछ में आई मुख्य बातें

अरबाज खान ने मान लिया है कि उन्होंने 6 बार सट्टेबाजी की है.

अरबाज का कहना था कि सट्टेबाजी की वजह से ही उनकी शादी मलाइका अरोड़ा खान से टूट गई. मलाइका और उनके बीच काफी बार झगड़ा सट्टेबाजी को लेकर झगड़ा हुआ. अरबाज की आदत से उनके परिवार के लोग खुश नहीं थे

सलमान खान तो अरबाज की इस आदत से इतने नाराज हुए थे कि एक बार उन्हें मारने तक के लिए उठे थे. आपको बता दें कि अगर ये आरोप सही साबित हुए तो अरबाज खान पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई भी हो सकती है.

आर्थिक तंगी से बचने के लिए बेटिंग
अरबाज खान ने ये भी माना है कि शादी टूटने के बाद वो डिप्रेशन में थे और उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें बेटिंग करनी पड़ी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों से लेकर आईपीएल तक में सट्टा लगाया.

काफी पैसा वो सट्टेबाजी में हारे तो कुछ पैसे का उन्हें फायदा भी इस सट्टेबाज ने कराया. सट्टेबाज का नाम दाऊद इब्राहिम से भी जुड़ रहा है. जिसने इस केस को काफी हाई प्रोफाइल बना दिया है.

सट्टेबाज कर रहा था ब्लैकमेल
अरबाज ने पुलिस पूछताछ में खुद को पीड़ित बताते हुए कहा वो इसके जाल में फंसते चले गए जिसके बाद उन्होंने इसे पैसा भी दिया. एक बार अपने जाल में फंसाने के बाद ये सट्टेबाज उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था.

आज सुबह वो क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हैं. शर्मा और उनकी टीम अरबाज से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में क्या सामने आएगा, इसकी डीटेल्स हम जल्दी ही आपके सामने लेकर आएंगे.

SI News Today

Leave a Reply