Thursday, May 15, 2025
featured

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने किया अपना ऐप लॉन्च…

SI News Today

Bollywood actor Tapsee Pannu has launched his app …

   

बीते दिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू का बर्थडे था. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. दरअसल, तापसी ने खुद का एक ऐप लॉन्च की है जो उनकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में फैंस को अपडेट रखेगा. एक्टर बनने से पहले भी उन्होंने एक ऐप बनाया था. तापसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां से उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो लोगों को पता चल ही जाता है लेकिन उन्होंने अपना एक ऐप लॉन्च किया है जो उनकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में लोगों को अपडेट करती रहेगा. तापसी ने ऐप लॉन्च करते हुए कहा कि, ‘ये ऐप उन लोगों के लिए है जो सच में जानना चाहते हैं कि मैं असल जिंदगी में कैसी हूं. बहुत सारे लोग ये नहीं जानते कि अपनी असल जिंदगी में मैं इतनी सीरियस नहीं हूं जितना कि अपनी फिल्मों के जरिए नजर आती हूं. अक्सर ट्रोलर्स के चक्कर में मेरे असली फैंस मिस हो जाते हैं, तो अब अपने ऐप के जरिए मैं उनसे निजी तौर पर जुड़ सकती हूं.’

तापसी बताया की, ‘मैं अपने घर के दरवाजे अपने फैंस के लिए खोलूंगी. हाल ही में मैं अपने नए घर में शिफ्ट हुई हूं और अभी तक मैंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज नहीं डाली हैं कि आखिर ये कैसा दिखता है. ये मेरे फैंस अब मेरे इस एक्सक्लूसिव ऐप पर देख सकेंगे. मेरे ऐप पर मुझसे जुड़ी कई जानकारियों के अलावा मजेदार कॉन्टेस्ट भी होंगे और उसे जीतने वाले को मुझसे जुड़ी खास चीजें इनाम के तौर पर दी जाएंगी. अब ये चीजें क्या होंगी, वेल, ये जल्द ही ऐप के जरिए पता लग जाएगा क्योंकि ये एक बड़ा सरप्राइज है.’

SI News Today

Leave a Reply