Friday, December 13, 2024
featured

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने शेयर किए फिल्म ‘अक्टूबर’ के 50 पोस्टर्स….

SI News Today

इससे पहले कि आप यह समझें कि वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘अक्टूबर’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है, तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। असल में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो रीट्वीट किया है। जिसमें उनकी फिल्म ‘अक्टूबर’ के 50 अनऑफिशियल पोस्टर्स को स्क्रीनप्ले किया गया है। इन पोस्टर्स को वरुण धवन के अलग-अलग फैन्स द्वारा फोटोशॉप या अन्य सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से बनाया गया है।

मालूम हो कि फिल्म ‘अक्टूबर’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक बहुत पहले जारी किया जा चुका है और अब फैन्स को फिल्म का आधिकारिक पोस्टर रिलीज होने का इंतजार है। वरुण की यह अगली फिल्म होगी शूजीत सरकार निर्देशित ‘अक्टूबर’। रिलीज डेट और नाम के बीच कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म का नाम ही ‘अक्टूबर’ है। इसे अगले साल 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के इस फर्स्ट लुक में वरुण अपनी अब तक की फिल्मों से थोड़ा हट कर नजर आ रहे हैं।

यह एक थोड़ी धुंधली सी तस्वीर है है जिसमें हल्की सर्द सुबह में वरुण जींस-शर्ट और स्वेटर पहन कर किसी के पीछे भागे जा रहे हैं। उन्होंने सफेद और हल्के नीले रंग के जूते पहन रखे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत वरुण और शूजीत सरकार पहली बार साथ में काम करेंगे। शूजीत का पिछला प्रोजेक्ट पिंक काफी कामयाब हिट रही थी और वरुण धवन ने हाल ही में जुड़वा 2 से डबल धमाल मचाया है।

SI News Today

Leave a Reply