Friday, December 13, 2024
featured

बॉलीवुड दबंग खान 75 रुपये से पहुंचे 232 करोड़ की कमाई तक, जानिए…

SI News Today

फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सलमान खान इस साल टॉप पर हैं. बीते साल भी वो इस लिस्ट में टॉप पर थे. बीते साल जहां उनकी कमाई 270 करोड़ रुपये बताई गई थी, वहीं इस साल ये कम हुई है, लेकिन फिर भी 232 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वो लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान की पहली कमाई कितनी थी? कहां से शुरू हुआ था बॉलीवुड के भाईजान के सबसे अमीर एक्टर बनने तक का ये सफर? कितनी मेहनत करते हैं सलमान इस मुकाम तक पहुंचने में? इन सारे सवालों के जवाब इस रिपोर्ट के साथ-

75 रुपये थी पहली कमाई
यकीन तो नहीं होगा आपको, लेकिन फिर भी सच है कि सलमान खान की पहली कमाई 75 रुपये थी. कुछ समय पहले सलमान खान ने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक डांस शो में बतौर बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म किया था. इसके लिए उन्हें 75 रुपये मिले थे.

इसके बाद उन्होंने कैम्पा कोला का एड किया, इसमें उन्हें 750 रुपये मिले थे. इसके बाद उनका करियर शुरू हुआ साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी फिल्म के साथ. इस फिल्म से उनकी कितनी कमाई हुई, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म जो कि पहली हिट साबित हुई से उन्होंने अच्छे पैसे कमाए थे.

मैंने प्यार किया के लिए मिले 31,000
साल 1989 में रिलीज हुई सलमान खान की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक ‘मैंने प्यार किया’. इसके लिए उन्हें 31, 000 रुपये का चेक मिला था. इसके बाद ये फीस बढ़कर 75,000 रुपये हो गई.

बिग बॉस की फीस करोड़ों में
हाल ही में बिग बॉस 11 की लॉन्चिंग के दौरान भी जब कलर्स के सीईओ राज नायक से पूछा गया था कि क्या सच में सलमान को इस शो को होस्ट करने के लिए 11 करोड़ रुपये दिए गए हैं, तो राज ने कहा था कि सलमान की कीमत इतनी भी कम नहीं है. उनके इस बयान में काफी सच्चाई हो सकती है. अब जबकि सलमान लगातार दूसरे साल फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वाले सेलेब्स में पहले नंबर पर आ गए हैं, तो लगता है कि बिग बॉस के लिए सच में उन्होंने काफी मोटी फीस ली है.

सबसे ज्यादा टैक्स भी भरा
साल 2016-17 में वो सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स देने वाले सितारों में भी शुमार हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 44.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा था. इससे पहले साल 2015-16 में वो 32.2 करोड़ रुपये बतौर एडवांस टैक्स दे चुके थे. बता दें कि एडवांस टैक्स वो इनकम टैक्स होता है, जो आपको दस हजार रुपये से ज्यादा के टैक्स देय पर देना होता है. ये उसी साल भरना होता है, जिस साल आपकी इनकम हुई है. आमतौर पर कुल एडवांस टैक्स वित्त वर्ष में हुई कुल कमाई का 33 प्रतिशत होता है.

क्या करते हैं सलमान
अब इस बात में कोई शक नहीं रह गया है कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. इसके अलावा बिग बॉस जैसा रियल्टी शो होस्ट करते हुए वो एक सफल टीवी प्रेजेंटर भी साबित हुए हैं. उनकी कमाई का सोर्स इसके अलावा वो तमाम ब्रैंड्स हैं, जिसके लिए वो एंडोर्समेंट करते हैं. बीईंग ह्यूमन नाम से उनका एक फैशन ब्रांड भी है. हालांकि इससे होने वाली कमाई वो चैरिटी में देते हैं. 2012 में जहां सलमान की कुल इनकम 162 करोड़ थी, वहीं अब साल 2017 में उनकी कुल कमाई 233 करोड़ बताई गई है.

कहां रहते हैं
सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. मुंबई में उनकी और भी प्रॉपर्टी हैं. इनमें एक सागर रेशमा अपार्टमेंट है, दूसरा पनवेल में एक फार्महाउस है. उनके पास ऑडी-8, ऑडीQ7, बीएमडब्ल्यू एक्स6 और लैंड रोवर जैसी क्लासिक कार भी हैं. सलमान बाइक लवर भी हैं. उनके पास सुजुकी हायाबुसा और सुजुकी इंट्रूडर एम1800 आरजेड भी हैं.

ये कमाई तो जारी रहेगी…
अब साल 2017 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज गई है. इस फिल्म के भी कमाई के नये रिकॉर्ड बनाने के आसार हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है. ऐसे में जाहिर है कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाएगी. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें, तो फिल्म पहले ही हफ्ते में सौ करोड़ कमा लेगी. ये फिल्म 2013 में आई एक था टाइगर की सीक्वल है. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. इसमें काफी समय बाद कैटरीना और सलमान खान साथ नजर आ रहे हैं. पांच साल के इंतजार के बाद दर्शक दोनों की केमिस्ट्री को फिर देखऩे का मौका शायद ही छोड़ना चाहेंगे.

SI News Today

Leave a Reply