Bonnie and Ajay can work with 16 years later!
बॉलीवुड में मॉम,वांटेडऔर नो इंट्री जैसी हिट फिल्में दे चुके निर्माता बोनी कपूर एक बार फिर नया धमाका करने की सोच रहे हैं. बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बोनी कपूर एक बायोपिक बनाने जा रहे हैं. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर यह है कि फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन होंगे.
एक खबर के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही अजय देवगन ने फिल्म के लिए हामी भर दी. उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई. फिल्म को लेकर तैयारियां अभी शुरुआती स्टेज में है. जिस कारण बोनी कपूर और अजय देवगन ने इस फिल्म पर कुछ नहीं कहा हैं. लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया ‘यह एक बायोपिक है, फिल्म का स्क्रिप्ट शानदार है जिसके कारण यह अजय देवगन को बहुत पसंद आई. फिल्म को लेकर बोनी कपूर और अजय देवगन के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है, क्योंकि फिल्म के अभी शुरुआती स्टेज पर काम चल रहा हैं. फिल्म के लिए अभी डायरेक्टर और मुख्य अभिनेत्री का चुनाव नहीं हुआ हैं.’
आपको बता दें कि बोनी कपूर और अजय देवगन ने इससे पहले ‘कंपनी’ फिल्म में साथ काम किया था. बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता थे. फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा थे.