शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। डिविलियर्स ने 90 रन की धुआंधार नाबाद पारी खेलकर टीम को 2 ओवर पहले ही जीत दिला दी। मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था, जब दिल्ली के गेंदबाजों के पास डिविलियर्स को आउट करने का मौका आया और उन्होंने उस मौके को गंवा दिया। दरअसल, आरसीबी को जीत के लिए 26 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी और तभी ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डीविलियर्स ने शॉट खेला और गेंद कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में चली गई। नोन स्ट्राइक एंड पर खड़े एंडरसन इस बीच भागकर डिविलियर्स के पास पहुंच गए। डिविलियर्स ने उन्हें मना किया, लेकिन बाद में डिविलयर्स और कोरी एंडरसन दोनों एक ही छोर पर भागने लगे। गंभीर ने थ्रो को गलत एंड पर फेंक दिया और इस तरह दोनों बल्लेबाज आउट होने से बच गए।
दिल्ली से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 29 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने डिविलियर्स के साथ 63 रन की साझेदारी की। डिविलियर्स ने फिर कोरी एंडरसन के साथ चौथे विकेट के लिए 56 और मंदीप सिह के साथ पांचवें विकेट के लिए 28 रन की अविजित साझेदारी कर 12 गेंद शेष रहते बेंगलोर को जीत दिला दी। डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान केवल पांच गेंदें ही खाली निकाली।
इस मैदान पर दिल्ली के खिलाफ डिविलियर्स का यह सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा आईपीएल में रनों का पीछा करते हुए उनका यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। कप्तान विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 30 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। क्विंटन डी कॉक ने 16 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के दम पर 18, कोरी एंडरसन ने 13 गेंदों पर एक छकके की मदद से 15 और मंदीप सिंह ने नौ गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 17 रन का योगदान दिया।