Thursday, December 12, 2024
featured

दिलचस्प कोट्स के साथ सेलिब्रेट करें अपना प्रॉमिस डे…

SI News Today

Happy Promise Day 2018 Quotes: प्रॉमिस डे हर साल दुनियाभर में 11 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से हमेशा प्यार करते रहने का वादा करते हैं। प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे से इस बात का वादा ले लेना चाहते हैं कि वे हमेशा साथ रहेंगे। बात यह भी सही है कि कई लोगों ने अपने पार्टनर से किए गए वादे तोड़े भी हैं। कई लोगों को प्यार में अपने पार्टनर से धोखा भी मिला है। ऐसे में अगर आप इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कोई वादा करने जा रहे हैं तो उने गंभीरता लें। यदि आप पार्टनर को किया गया वादा तोड़े देते हैं तो उसका दिल भी टूट और विश्वास भी टूटता है, जो भी वादा अपने पार्टनर को करें उसके लिए बेहद गंभीर रहें।

यह जान लें कि अगर आप अपने पार्टनर को दिया हुआ वादा तोडेंगे तो हो सकता है कि इससे वह शख्स भी टूट जाए। आप यहां पर वादें से जुड़े 10 मशहूर कोट्स पढ़ सकते हैं।

1. आप ने झूटा वादा करके,
आज हमारी उम्र बढ़ा दी।
– कैफ भोपाली।

2. आप तो मुंह फेरकर कहते हैं आने के लिए,
वस्ल का वादा जरा आंखें मिलाकर कीजिए।
– माधव राम जौहर।

3. आदतन तुम ने कर दिए वादे,
आदतन हम ने ऐतबार किया।
– गुलजार।

4. आपकी कसमों का और मुझको यकीं,
एक भी वादा कभी पूरा किया।
– शोख अमरोहवी।

5. अब तो कर डालिए वफा उसको,
वो जो वादा उधार रहता है।
– इब्न-ए-मुफ्ती।

6. अब तुम कभी न आओगे यानी कभी-कभी,
रुख्सत करो मुझे कोई वादा किए बगैर।
– जॉन एलिया।

7. एक-एक बात में सच्चाई है उसकी लेकिन,
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है।
– कफील आजर अमरोहवी।

8. गजब किया तेरे वादे पे ऐतबार किया,
तमाम रात कयामत का इंतजार किया।
– दाग देहलवी।

9. इन वफादारी के वादों को इलाही क्या हुआ,
वो वफाएं करने वाले बेवफा क्यूं हो गए।
– अख्तर शीरानी।

10. और कुछ देर सितारों ठहरो,
उस का वादा है जरूर आएगा।
– एहसान दानिश।

SI News Today

Leave a Reply